Advertisement
लेवी मांगी, मारपीट की
मुंशी की तलाश की मजदूरों के मोबाइल फोन भी छीन कर ले गये अपराधियों ने खुद को झारखंड जन संघर्ष मोरचा का सदस्य बताया कुड़ू(लोहरदगा) : लोहरदगा-टोरी रेलखंड पर बड़की चांपी रेलवे स्टेशन के जीरो नंबर से 21 नंबर रेलवे पुलिया के बीच दोबारा पटरी बिछाने के कार्यस्थल पर बुधवार देर रात एक दर्जन हथियारबंद […]
मुंशी की तलाश की मजदूरों के मोबाइल फोन भी छीन कर ले गये
अपराधियों ने खुद को झारखंड जन संघर्ष मोरचा का सदस्य बताया
कुड़ू(लोहरदगा) : लोहरदगा-टोरी रेलखंड पर बड़की चांपी रेलवे स्टेशन के जीरो नंबर से 21 नंबर रेलवे पुलिया के बीच दोबारा पटरी बिछाने के कार्यस्थल पर बुधवार देर रात एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए मजदूरों के साथ मारपीट की और काम बंद करने की चेतावनी दी. अपराधियों ने मजदूरों के दो मोबाइल भी छीन लिये.
अपराधियों ने बगैर अनुमति काम किये जाने पर बुरे अंजाम की धमकी दी. गुरुवार दोपहर तक काम बंद था . मजदूरों के चेहरों पर दहशत देखा गया. काम करा रहे संवेदक का कहना है कि काम बंद नहीं किया गया है.
बताया जाता है कि बड़की चांपी स्टेशन से 21 नंबर रेलवे पुलिया के बीच लगभग आठ सौ मीटर पटरी बिछाने का काम सात मई से काम चल रहा है. मजदूरों के अनुसार बुधवार रात सभी खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. इस दरम्यान एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने कार्यस्थल पर खुद को झारखंड जन संघर्ष मोरचा का सदस्य बताते हुए कमरे का लाइट बुझा दिया. इसके बाद उन्होंने मुंशी की खोज की. मुंशी के नहीं मिलने पर मजदूरों को चेतावनी दी कि जब तक लेवी नहीं मिलता है, काम बंद रहेगा. इसकी जानकारी मजदूरों ने रात में ही कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी. सुबह संवेदक समेत रेलवे के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जाता है कि दक्षिण पूर्व रेलवे रांची पटरी बदलवाने का काम खुद करा रही है.
काम रांची के एक संवेदक को दिया गया है. इस संबंध में संवेदक ने बताया कि रात मे कुछ लोग आये थे. मशीन खराब होने व शबे-बारात का त्योहार होने के कारण गुरुवार को काम बंद था. काम लगातार चलेगा. कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि मामले की कोई सूचना नहीं है, लिखित आवेदन दिया गया तो कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement