लोहरदगा :जिले में भीषण गरमी को देखते हुए पेयजल की समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है. उपायुक्त विनोद कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है इसके माध्यम से लोगों के बीच पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके तहत मुख्य जोन बरवाटोली टावर से मिशन चौक, बीआईडी, धोबी मुहल्ला, अजय उद्यान के पीछे, बरवाटोली एवं बक्सीडीपा तथा इस्ट गोला रोड, राणा मुहल्ला, कोयरी मुहल्ला, तिवारी दूरा, नवाड़ीपाड़ा, हटिया गार्डेन, अग्रवाल मुहल्ला एवं अपर बाजार, थाना रोड, धर्मशाला रोड में दिन निर्धारित कर जलापूर्ति की जा रही है. पुराना नगरपालिका ऑफिस के समीप स्थित टॉवर से आजाद बस्ती, बंगला रोड, बाल्मिकी नगर, निंगनी रोड, बंगला मुहल्ला, सोमवार बाजार तथा पावरगंज, दुर्गाबाड़ी लेन, न्यू रोड, खाद गढ़ा, मैना बगीचा, हरिजन मुहल्ला, रेलवे साईडिंग, ढोढ़ा टोली, ब्लॉक कॉलोनी, पतराटोली, किस्को मोड़, रहमत नगर में दिन निर्धारित कर जलापूर्ति की जा रही है.
पीएचइडी परिसर में स्थित जल मीनार से कोर्ट कंपाउंड, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, कचहरी कॉलोनी में पानी की आपूर्ति की जा रही है. इसके साथ सार्वजनिक चापाकलों में समर सेबल लगा कर पानी की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है. विभिन्न जल मीनारों से पानी आपूर्ति के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद तत्काल समस्या का निराकरण किया जा रहा है. इसके लिए विभाग के अभियंताओं को जिम्मेवारी दी गयी है. ग्रामीणों द्वारा खराब चापाकलों की सूचना देने के बाद तत्काल चापाकलों की मरम्मत की जा रही है. डीसी विनोद कुमार ने बताया कि जलापूर्ति समस्या से निबटने के लिए शंख नदी में इंफिल्ट्रेशन वेल तथा कोयल नदी में इंफिल्ट्रेशन गैलेरी बनाने हेतु डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है. शंख नदी एवं कोयल नदी में बियर बनाकर पानी रोकने की व्यवस्था की जा रही है. डीसी श्री कुमार ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सुबह सात बजे से नौ बजे तक जलापूर्ति के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया है.
डीसी विनोद कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पांच लाख गैलन पानी की आवश्यकता है जिसमें बरवाटोली जलमीनार से एक लाख गैलन, पुराना नगरपालिका में स्थित जलमीनार से एक लाख गैलन तथा पीएचइडी परिसर में स्थित जलमीनार से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. कोयल नदी के इंटक वेल में मोटर पंप लगाकर जलापूर्ति की मात्रा में वृद्धि का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, डीटीओ राजीव कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर, कार्यपालक पदाधिकारी गंगा राम ठाकुर, संवेदक कुमार संदीप मौजूद थे.