Advertisement
गिरफ्तारी नहीं हुई, तो लोहरदगा बंद
मामला : शोभा यात्रा को रोके जाने का कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के चंदलासो गांव में रामनवमी शोभा यात्रा को रोके जाने, शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने व शोभा यात्रा में शामिल बाजा को छीनने के बाद कुडू थाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने […]
मामला : शोभा यात्रा को रोके जाने का
कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के चंदलासो गांव में रामनवमी शोभा यात्रा को रोके जाने, शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने व शोभा यात्रा में शामिल बाजा को छीनने के बाद कुडू थाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज होकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, महावीर मंडल चंदलासो , बजरंग दल एवं जय श्रीराम समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग हेंजला पुलिस पिकेट के समीप धरने पर बैठ गये.
धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मांग की कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर लोहरदगा बंद कराया जायेगा. मौके पर पहुंचे एसडीओ राज महेश्वरम के आश्वासन के बाद दोपहर 12 बजे धरना समाप्त कर दिया गया. बताया जाता है कि रामनवमी के दिन पुलिस व दंडाधिकारी के सामने चिताकोनी एंव कौवाखाप से चंदलासो मिलन के लिए निकली शोभा यात्रा को चंदलासो तीन मुहानी के समीप एक गुट ने रोक कर मारपीट की व बाजा छीन लिया था.
छह अप्रैल को घटना के विरोध में चंदलासो में बैठक करते हुए चंदलासो एंव आसपास के ग्रामीणों पर महावीर मंडल चंदलासो ने नौ पर नामजद व लगभग एक सौ अज्ञात पर मामला दर्ज कराते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया गया था. एसडीओ ने बताया कि दोषियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा . 107 के तहत मामला मेरे पास आ चुका है, 11 अप्रैल से मामले की सुनवाई शुरू हो जायेगी. दोषियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया. मौके पर किशना सिंह, अखिलेश सिंह, सुदामा प्रसाद, अभय, जयशंकर सिंह, ज्ञान गंगा सिंह, विजय साहू, सरिता, राजेंद्र, अनूप समेत सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement