Advertisement
सात किलो अफीम के साथ चार गिरफ्तार
पुलिस ने जब्त किये दो मोटरसाइकिल सहित एक मोबाइल फोन लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के हैं सभी अभियुक्त लोहरदगा : अफीम का अवैध कारोबार करने वाले चार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ की ओर […]
पुलिस ने जब्त किये दो मोटरसाइकिल सहित एक मोबाइल फोन
लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के हैं सभी अभियुक्त
लोहरदगा : अफीम का अवैध कारोबार करने वाले चार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ की ओर से तीन-चार व्यक्ति मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अफीम लेकर लुकैया चांपी रोड से चांपी की ओर से आने वाले हैं.
सूचना के आधार पर एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनायी गयी रणनीति के तहत चांपी से लुकैया मोड़ की ओर आने वाली सड़क पर महादेव मंडा के समीप पुलिस के लोग सभी ओर फैल गये और लुकैया मोड़ की ओर से आने वाले मोटरसाइकिलों पर निगरानी करने लगे. इस दौरान लुकैया मोड़ की ओर से आ रहे एक साथ दो मोटरसाइकिल पर बैठे दो-दो व्यक्ति को संदेह के आधार पर तलाशी ली गयी. एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक के पास से प्लास्टिक के जार में भरा हुआ अफीम बरामद किया गया. दूसरे मोटरसाइकिल के डिक्की के जांच के क्रम में दो प्लास्टिक के जार में भरा हुआ अफीम बरामद किया गया. पुलिस ने इनके पास से सात किलो अफीम बरामद किया. मौके पर ही भी को गिरफ्तार कर लिया गया.
इनके विरुद्ध कुड़ू थाना में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त मोख्तार खान (पिता महीउदीन खान), जगदेव उरांव (पिता सनिचर उरांव), सागर उरांव (पिता बुधू उरांव) सभी ग्राम विशुनपुर तथा राजेंद्र भगत (पिता मनीलाल भगत), ग्राम बलबल, सभी थाना बालूमाथ, जिला लातेहार के हैं. पुलिस ने अफीम के साथ बिना नंबर एक हीरो होंडा और एक टीवीएस मोटरसाइकिल नंबर जेएच 19ए- 9896 सहित एक मोबाइल फोन भी बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement