11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात करोड़ की लागत से होगा जीर्णोद्धार

लोहरदगा : शहर के प्राचीन विक्टोरिया तालाब के दिन बहुरेंगे. इसका जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से होगा. समाहरणालय में बैठक आयोजित कर डीपीआर बनाने वाली कंपनी मास एन व्हाइड ने प्रस्तुतीकरण किया. कंपनी ने बताया कि इस प्राचीन तालाब को किस तरीके से सुंदर और जनोपयोगी बनाया जायेगा. मौके पर […]

लोहरदगा : शहर के प्राचीन विक्टोरिया तालाब के दिन बहुरेंगे. इसका जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से होगा. समाहरणालय में बैठक आयोजित कर डीपीआर बनाने वाली कंपनी मास एन व्हाइड ने प्रस्तुतीकरण किया. कंपनी ने बताया कि इस प्राचीन तालाब को किस तरीके से सुंदर और जनोपयोगी बनाया जायेगा.
मौके पर मौजूद विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि लोहरदगा का बड़ा तालाब सिर्फ एक तालाब ही नहीं है. यह यहां की प्राचीन और अमूल्य धरोहर है और लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी हुई है. उन्होंने डीपीआर बनाने वाली कंपनी को कई सुझाव भी दिये और कहा कि तालाब का सुंदरीकरण ऐसा हो जिसे लोग पसंद करें. विधायक ने कहा कि इस तालाब के जीर्णेद्धार एवं सुंदरीकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री से विशेष अनुरोध किया था. दिल्ली में मैंने राजीव गौवा से मिल कर डीपीआर की स्वीकृति दिलायी थी. उस वक्त माथुर एन कॉपरे ने डीपीआर के लिए इसका निरीक्षण भी किया था.
मौके पर मौजूद डीसी विनोद कुमार ने कहा कि ये शहर की नाक है और यह बेहतर बनें और सही तरीके से बनें, यह प्रशासन की प्राथमिकता है. डीपीआर बनानेवाली कंपनी ने बताया कि बड़ा तालाब के चारों तरफ पाथवे बनाया जायेगा और सामने से सिक्यूरिटी गेट होगा. स्टील की बाउंड्री होगी. घाट बनाये जायेंगे. वोटिंग की सुविधा होगी. 50 रुपये फीस देकर लोग एक घंटा फिसिंग कर सकते हैं. इससे राजस्व की भी प्राप्ति होगी. बड़ा तालाब की सफाई कर इसे गहरा किया जायेगा.
परमानेंट जलकुंभी हटाने के लिए पानी का साफ होना जरूरी है. यहां एक टापू का निर्माण किया जायेगा़ जहां एक कैफेटेरिया होगा. महिला-पुरुष एवं निशक्तों के लिए शौचालय की व्यवस्था होगी. पौधरोपण किया जायेगा. लॉन और झूला का भी प्रबंध होगा. म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जायेगा. इसके अलावे तालाब के सुंदरीकरण के लिए अन्य प्रबंध भी किये जायेंगे. मौके पर मौजूद अभियंताओ ने भी डीपीआर बनानेवाली कंपनी को कुछ सुझाव दिये. तमाम सुझावों को कंपनी ने गंभीरता से लिया और कहा कि इन सुझावों पर भी अमल किया जायेगा.
मौके पर अपर समाहर्ता रंजित कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान,आलोक साहू, वार्ड पार्षद अरुण वर्मा, दिनेश पांडेय, राजीव रंजन, सुमन कैरोलिना तिर्की, अजय मित्तल, पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, सुनिल दत्त सहित नगर परिषद के कर्मी, विभिन्न विभागों के अभियंता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
लोहरदगा .बड़ा तालाब की स्थिति देख कर उपायुक्त विनोद कुमार काफी नाराज हुए. डीपीआर बनाने वाली कंपनी के साथ उपायुक्त ने बड़ा तालाब का भ्रमण किया तो वहां देखा कि तालाब के किनारे बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया है. कितने लोगों ने तालाब की भूमि पर घर बना लिया है.
जब उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर से पूछा कि यह तालाब कितने एकड़ में है तो वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकें. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी है कि ये 18 एकड़ में है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि पहले तालाब की नापी करायें और यहां जो भी अतिक्रमण किया गया है उसे तत्काल हटायें. उपायुक्त ने तालाब में नाली का गंदा पानी गिरने पर भी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इन बातों को नगरपालिका को अपने ध्यान में रखना चाहिए. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने भी उपायुक्त को बताया कि किस तरीके से तालाब का अतिक्रमण किया जा रहा है और इस तालाब के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है. उपायुक्त ने वहां मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें