12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवाद प्रभावित इलाके की बदलने लगी है तसवीर

पेशरार इलाके में पहुंच रही विकास की किरण गोपी कुंवर लोहरदगा : जिले में उग्रवादियों के गढ़ में पुलिस द्वारा अभियान चलाने एवं उग्रवादियों की जमीनी हकीकत से जनता को रू-ब-रू कराने के बाद उग्रवादियों के प्रति जनता का मोहभंग हुआ है. कभी सुदूर पहाड़ी इलाकों में जहां नक्सलियों की तूती बोलती थी, उन इलाकों […]

पेशरार इलाके में पहुंच रही विकास की किरण
गोपी कुंवर
लोहरदगा : जिले में उग्रवादियों के गढ़ में पुलिस द्वारा अभियान चलाने एवं उग्रवादियों की जमीनी हकीकत से जनता को रू-ब-रू कराने के बाद उग्रवादियों के प्रति जनता का मोहभंग हुआ है. कभी सुदूर पहाड़ी इलाकों में जहां नक्सलियों की तूती बोलती थी, उन इलाकों में आज विकास के कार्य हो रहे हैं. जिले के पेशरार इलाके में आज तसवीर बदली है. वहां पुलिस का कैंप है.
पेशरार इलाके में चार अक्तूबर 2000 को शहीद हुए एसपी अजय कुमार सिंह की प्रतिमा स्थापित की गयी है. इस इलाके में जहां पहले लोग जाने से भी कतराते थे, उस इलाके में मुख्यमंत्री ने सभा की और घोषणा की कि बिजली की रोशनी से दूर रहने वाला पेशरार इलाका वर्ष 2017 में रोशन होगा. पेशरार एक्शन प्लान के तहत काम की शुरुआत हो गयी है. प्लानिंग के तहत काम हो रहा है और ग्रामीणों का सहयोग भी प्रशासन एवं पुलिस को मिल रहा है. शौचालय निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, महिला मंडल का गठन व स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी के बाद अन्य काम भी उस इलाके में हो रहे हैं.
सबसे बड़ी बात है कि पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. पुलिस एवं सीआरपीएफ 158 बटालियन द्वारा इस इलाके में लगातार कोई न कोई कार्यक्रम कर जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है. इस इलाके के युवक-युवतियों को महानगरों में वहां की संस्कृति को जानने-समझने के लिए सीआरपीएफ 158 बटालियन द्वारा भेजा जा रहा है. इंडोडेनिस टूल रूम में कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए युवकों को विशेष रूप से जमशेदपुर भेजा गया. प्रशिक्षण के बाद पंजाब, हरियाणा व दिल्ली जैसे राज्यों में पेशरार इलाके के युवक काम कर रहे हैं. बदलाव जारी है.
लोहरदगा जिला में पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने विशेष रणनीति के तहत ग्रामीणों को विश्वास में लेकर पहाड़ी एवं दुर्गम इलाकों में विशेष अभियान चलाया. पोस्टर के माध्यम से उग्रवादियों की हकीकत से ग्रामीणों को रू-ब-रू कराया. उन्हें बताया गया कि किस तरह उग्रवादी ग्रामीणों की आड़ में अकुत संपत्ति अपने एवं अपने परिजनों के नाम कर रहे हैं. शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की बात कह कर खुद को मजबूत करने वाले उग्रवादी कभी भी जनता के हितैषी नहीं हो सकते हैं. ग्रामीणों ने बात को समझा और इस एक वर्ष के दौरान लोहरदगा जिले में लगभग 75 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से कई इनामी उग्रवादी थे. महिला उग्रवादी तारा पर पांच लाख रुपये का इनाम था. कई उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण भी किया. पुलिस ने लगभग 15 एनकांउटर कर नक्सलियों को खदेड़ा और बड़ी संख्या में हथियार व गोला बारूद बरामद किये. वहीं नकुल यादव के फुफेरे भाई रोहित यादव के पास से पुलिस ने लाखो नकद व करोड़ों रुपये के जमीन एवं वाहनों के कागजात भी जब्त किये.
पुलिस ने लगभग दो दर्जन नक्सलियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका दिलायी, जिनमें 55 को आजीवन कारावास, 39 को 10 वर्ष की सजा, आठ लोगों को सात वर्ष की सजा, 10 लोगों को पांच वर्ष की सजा तथा 28 लोगों को तीन वर्ष से ज्यादा की सजा दी गयी. इधर, पेशरार इलाके लोगों का कहना है कि जब जागे तब सवेरा. हमलोग भी चाहते हैं कि हमारा क्षेत्र भी रोशन हो. हमारे बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त करें. हमारे यहां भी स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा हो. पक्की सड़क हो. अब तक किसी कारण से इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ, लेकिन विकास के नाम पर इस इलाके को सभी ने जम कर लूटा. धरातल पर कहीं काम नजर नहीं आता है, लेकिन अब उम्मीद जगी है कि हमारा पेशरार इलाका भी विकास की दौड़ में शामिल होगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है.
पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस का कहना है कि पेशरार इलाके को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री से भी इस पर चर्चा हुई है. आने वाले दिनों में निश्चित रूप से यह इलाका लोहरदगा जिला का एक बड़ा पर्यटन स्थल के रूप में सामने आयेगा. यहां के झरने और हसीन वादियां निश्चित रूप से आकर्षण का केंद्र होंगे. उग्रवादियों से अब जनता का मोहभंग हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें