11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम नहीं जानने से होती है दुर्घटना

लोहरदगा : राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय पावरगंज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी आशिष कुमार महली थे. मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा ने बुके देकर एवं राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर किया. इस मौके पर […]

लोहरदगा : राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय पावरगंज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी आशिष कुमार महली थे. मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा ने बुके देकर एवं राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विस्तार से सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर लापरवाही के कारण ही 50 प्रतिशत मौत होती है. विशेषकर 18 से 35 वर्ष के लोगों की मौत वाहन तेज गति से चलाने के कारण दुर्घटना से होती है़ साथ ही 16 या 18 आयु वर्ग के स्टूडेंट्स को बिना लाइसेंस के ही अच्छे-अच्छे मोटरसाइकिल उनके माता- पिता दे देते है़
इससे वे द्रुत गति से स्कूल आते-जाते हैं और दुर्घटना के शिकार होते हैं. ट्रैफिक नियमों की जानकारी नहीं होने के कारण भी अधिकांश दुर्घटनाएं होती है. विशेषकर ओवरटेक लेने के कारण ही अधिकांश मौत होती है. लोगों में धैर्य की कमी होते जा रही है़ लोग ज्यादा तेजी से कोई काम करना चाहते हैं. एक समय में कई कार्य लेने या होने के कारण भी लोग सभी कार्य एक साथ करना चाहते हैं और वाहन तेज गति से चलाते हैं. कुछ बड़े वाहन के ड्राइवर शराब का सेवन कर वाहन चलाते हैं या सोते हैं और खलासी से गाड़ी चलवाते हैं. टेंपो वाले रोड पर ही सवारी उतारते और चढ़ाते हैं जो नियम विरुद्ध है और मौत को आमंत्रण देते हैं. लोग चंद रुपयों के लिए जान की परवाह नहीं करते है़ं
विशेषकर स्कूली बच्चों की मौत होते रहती है. समाज के इन नौनिहालों में से कोई नहीं जानता कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं. इनमें से ही कोई डीसी,एसपी, डीएसपी या भाग्यविधाता भी बन सकते हैं. इनकी जान की कीमत रुपये-पैसे से बड़ी होती है. कहावत भी कहा गया है कि आप बाल-बच्चों के लिए रूपये कमाते हैं परंतु यदि उन्हें अच्छी शिक्षा और संस्कार नहीं दे पाये तो ये रुपये बेकार का है़ परंतु सारी प्रॉपर्टी बेच कर भी इन्हें अच्छी शिक्षा देंगे तो आपका सारा प्रॉपर्टी वापस लाने की क्षमता शिक्षा में है़ इसलिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मानाने का उद्देश्य भी है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जान की कीमत को समझ कर गाड़ी को ओवरटेक,तेज गति या हेडफोन लगा कर नहीं चलायें. श्री महली ने कहा कि आज सरकारी स्कूल के बच्चे स्टेज पर खड़ा होकर बहुत अच्छा भाषण दिये.
जिस समय हमलोग पढ़ते थे हमलोग खड़ा नहीं होते थे तो भी कुछ करने का जज्बा आज मुझे इस मुकाम तक ले आया. उन्होंने बच्चों को बताया कि रात्रि को सोने से पहले दिनभर की पढ़ाई और गलतियों को याद करें. अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें तथा अनुसासन में रह कर बड़ों और गुरुजनों का आदर करें तभी जीवन में अच्छा करने की क्षमता विकसित होगी. आज पुलिस की छवि लोग खराब समझते हैं परंतु अब वैसी बात नहीं है़ पुलिस भी आम आदमी ही होता है और आपका हितैषी भी है. आपकी सेवा करनेवाला है आप भी उन्हें सहयोग करें. मुख्य अतिथि ने कहा कि सड़क सुरक्षा इसलिये निहायत जरूरी है कि लोगों के आवागमन की सुविधा के कारण सड़कों का निर्माण किया जाता रहा है परंतु लोग ट्रैफिक नियम की जानकारी नहीं रहने से सड़कों का एन्क्रॉचमेंट कर लेते है़ं अपने घर का एक इंच भी जमीन लोग छोड़ते नहीं हैं बस दूसरों और सरकारी जमीनों का अतिक्रमण करके सड़कों को संकरा बना देते है़
जबकि नगरपालिका अधिनियम के अंतर्गत घर बनाने में नक्शा ऐसा पारित होता है कि चारों ओर जगह छोड़ना चाहिए परंतु ऐसा नहीं होता है़ रोड पर कचरा फेकते हैं. भाषण प्रतियोगिता के विजेता : इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार दास मध्य विद्यालय सीठियो सेन्हा,द्वितीय पूजा कुमारी मध्य विद्यालय लोहरदगा, तृतीय सुनैना कुमारी मध्य विद्यालय, सांत्वना पुरस्कार शिवानी कुमारी यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल को दिया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम शनिश्वर उरांव, यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल,द्वितीय गौतम ठाकुर मध्य विद्यालय लोहरदगा एवं तृतीय स्थान संगीत उरांव मध्य विद्यालय को दिया. सांत्वना पुरस्कार फिजा प्रवीण इस्लामिया मध्य विद्यालय को दिया गया. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नुमान राईस मध्य विद्यालय, द्वितीय सूरज महली मध्य विद्यालय सीठियो एवं तृतीय प्रतीक्षा सिंह यतिराज डिवाइन पब्लिक स्कूल को दिया गया. सांत्वना पुरस्कार जकरा मुस्कान इस्लामिया उर्दू मध्य विद्यालय को दिया गया. इस अवसर पर वीके बालाजिनप्पा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गणेश लाल द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन रामकली सरस्वती स्कूल के शिक्षक सुधांशु कुमार वर्मा द्वारा किया गया. मौके पर वीके बलाजिनप्पा, गणेश लाल,अरुण राम ,सुधांशु कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें