सभी प्रखंडों में हुआ कार्यक्रम
लोहरदगा : आजसू पार्टी ने सदर प्रखंड परिसर में हल्ला बोल कार्यक्रम किया. अध्यक्षता मुरारी कुमार ने की. आजसू पार्टी छह सूत्री मांगों को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. आजसू द्वारा केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा विधेयक लागू करने, सेवा के अधिकार का अनुपालन सुनिश्चित करने, पंचायती राज संस्थाओं को अधिकार देने, मनरेगा द्वारा सभी गरीब किसानों को सिंचाई कूंप देने, पंचायतों में अल्पसंख्यक एवं सामान्य जाति के लोगों को इंदिरा आवास में कोटा बढ़ाने, जिला में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने से संबंधित मांग पत्र बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित किया गया.
मौके पर आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा हरियाली और विकास के लिए आजसू पार्टी प्रतिबद्ध है. विधायक कमल किशोर भगत लगातार विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, जो कार्य आजादी के 64 सालों के बाद भी यहां के नेताओं ने नहीं किया था उन मुद्दों को उठा कर पूरा किया जा रहा है. राष्ट्रीय पार्टियां इस क्षेत्र को चारागाह बना कर रख दी थी. मौके पर आलमीन, शाहीद अंसारी, नरेंद्र दसौंधी, जहांगीर, जहां आरा बेगम, शायरा खातुन, गुलाम अंसारी, शमीम अंसारी आदि मौजूद थे.