Advertisement
स्कूल का आइना होते हैं सचिव : डीसी
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह भी शामिल हुए. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत करते हुए उपायुक्त को मंच तक लाया. स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने दिया. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति […]
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह भी शामिल हुए. कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत करते हुए उपायुक्त को मंच तक लाया. स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने दिया. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यों की जानकारी दी. साथ ही सचिव बताया कि बेंच, डेस्क और वायरिंग का कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण करना अनिवार्य है. जो एसएमसी इस कार्य को नहीं कर पायेगी, उसे भंग कर दिया जायेगा.
सामान की खरीदारी में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाना है. आवसीय व जाति प्रमाण पत्र भी अब स्कूल के माध्यम से बनाया जाना है. कुपोषित बच्चों को गोद लेना है. मौके पर उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सचिव जो विद्यालय का आइना होते हैं, वे पढ़े-लिखे एवं शिक्षित होते हैं. उनका दायित्व होता है कि वे एसएमसी को सशक्त बनायें और सभी विभागीय गाइड लाइन की जानकारी देकर उन्हें मोटिवेशन करें.
यदि एसएमसी सशक्त हो जायेगी, तो किसी भी पदाधिकारी को फिर स्कूल इंस्पेक्शन के लिए जाने की आवश्यकता नहीं होगी. डीसी डॉ सिंह ने कहा कि आप शिक्षक समय पर स्कूल जायें. आपका कार्य सिर्फ और सिर्फ शिक्षा देना है. समय पर स्कूल नहीं जाने के कारण जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, उसे सभी की सेवा पुस्तिका में संधारित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि आपके प्रत्येक बच्चों के घरों में शौचालय हो. सभी लोग खुले में शौच की आदत को समाप्त कराने में योगदान दें.
जो एसएमसी शत प्रतिशत शौचालय का निर्माण करा देगा, उसे सम्मानित किया जायेगा. सभी शिक्षक दो बजे के बाद भी स्कूलों में रुक कर बच्चों को अच्छा संस्कार दें. मौके पर जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी, बीडीओ गौतम कुमार भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी, बीइओ सुरेंद्र सिंह, एडीपीओ सुनिला लकड़ा, सरिता एक्का, सपना सिंह, किशोर कुमार वर्मा, अशोक राउत, महेश प्रसाद, गणेश लाल, सत्यजीत देवघरिया, रोजामत अंसारी,असलम अंसारी, अजय सिंह, शैलेंद्र सुमन, तौहिद आलम व बीपीओ ओम प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement