Advertisement
छठ घाटों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी : उपायुक्त
लोहरदगा़ छठ पूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर समाहरणालय के सभागार में डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीसी डॉ सिंह ने कहा कि छठ महापर्व में छठ घाटों को सुगम एवं स्वच्छ बनाने की कोशिश जिला प्रशासन एवं लोहरदगा नगर प्रशासन द्वारा की जाती है. बाकी जगहों पर जहां […]
लोहरदगा़ छठ पूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर समाहरणालय के सभागार में डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीसी डॉ सिंह ने कहा कि छठ महापर्व में छठ घाटों को सुगम एवं स्वच्छ बनाने की कोशिश जिला प्रशासन एवं लोहरदगा नगर प्रशासन द्वारा की जाती है. बाकी जगहों पर जहां कहीं भी श्रद्धालु भारी संख्या में अर्घ्य देने के लिए आते हैं, उन्हें अर्घ्य देने में असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. डीसी श्री सिंह ने कहा कि छठव्रत के दिन निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी. लोगों को असुविधा न हो, इसके लिये पुलिस प्रशासन सजग रहेगा, इसकी पूरी तैयारी चल रही है.
उपायुक्त श्री सिंह ने जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिये सभी पदाधिकारियों को चौकस रहना है, यह तभी संभव होगा, जब सभी लोगों का सहयोग मिलेगा. उन्होंने सभी छठ पूजा समिति के वोलेंटियर की सूची उपलब्ध कराने की बात कही, ताकि जिला प्रशासन से आई कार्ड निर्गत हो. कहा कि सभी छठ घाट के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी, ताकि छठव्रती महिलाओं और श्रद्वालुओं को आने और जाने में दिक्कत ना हो. सभी छठ घाटों पर दंडाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती होगी. छठ घाटों पर पटाखे पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी. सभी छठ तालाब में तैराकी और चिकित्सक की व्यवस्था करने को कहा. आमलोगों से उन्होंने आह्वान किया कि लोग गहरे पानी में न जायें. मौके पर डीडीसी दायिनल कंडुलना, एसी रंजीत सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम्, डीएसपी आशीष कुमार महली, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता गंगाराम ठाकुर, बीडीओ गौतम कुमार भगत व सीओ अनुराग तिवारी सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement