13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना टिकट 213 यात्री पकड़े गये

लोहरदगा : रांची-लोहरदगा यात्री ट्रेन में शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में बिना टिकट के सफर कर रहे 213 यात्रियों को पकड़ागया. फाइन वसूलने के बाद इनयात्रियों को छोड़ दिया गया. अचानक हुए इस चेकिंग अभियान अफरातफरी मच गयी. स्टेशन पर लोग इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि रांची […]

लोहरदगा : रांची-लोहरदगा यात्री ट्रेन में शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में बिना टिकट के सफर
कर रहे 213 यात्रियों को पकड़ागया. फाइन वसूलने के बाद इनयात्रियों को छोड़ दिया गया. अचानक हुए इस चेकिंग अभियान अफरातफरी मच गयी. स्टेशन पर लोग इधर-उधर भागने लगे.
बताया जा रहा है कि रांची से 3 आरएल में रेलवे के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार, एसीएम हटिया के नेतृत्व में 15 टीटीइ सहित 20 कामर्शियल स्टॉफ एवं आरपीएफ के लोहरदगा इंचार्ज विजय कुमार यादव सहित 16 जवान ट्रेन से लोहरदगा पहुंचे. 14 डब्बों वाली इस यात्री ट्रेन में एक-एक यात्री की टिकट जांच की गयी. लोहरदगा रेलवे स्टेशन में भी विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. बगैर टिकट के प्लेटफार्म में चलने वाले लोगों से भी फाइन वसूला गया. टिकट चेकिंग के कारण 4 आरएल लोहरदगा से आधा घंटा विलंब से रांची के लिए रवाना हुई.
4 आरएल के भी सभी डिब्बों में चेकिंग की गयी. इस दौरान लोहरदगा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर में टिकट लेने वालों की भीड़ उमड़ी. आरपीएफ इंचार्ज विजय कुमार
यादव ने टिकट खिड़कियों के
आसपास आरपीएफ के जवानों को तैनात किया था, जो पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. महिलाओं के लिए अलग टिकट काउंटर की व्यवस्था की गयी थी.
इस टिकट चेकिंग अभियान में पकड़े गये 213 यात्रियों से 41040 रुपये फाइन के रूप में वसूला गया. मौके पर सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने बताया कि टिकट लेकर ट्रेन में सफर करें और परेशानी से बचें. अब नियमित रूप से इस मार्ग में टिकट चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.
स्टेशन पर भी चेकिंग
लोहरदगा में इतने बड़े पैमाने पर पहले कभी टिकट चेकिंग अभियान नहीं चलाया गया था. रांची से महिला टीटीइ सहित 15 टीटीइ पहुंचे थे. 14 डिब्बों में चेकिंग के बाद लोहरदगा स्टेशन में चेकिंग की गयी. लोहरदगा आरपीएफ इंचार्ज विजय कुमार यादव के नेतृत्व में आरपीएफ के महिला पुलिस कर्मी एवं पुरुष पुलिसकर्मी पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे. कई बार यात्रियों से कामर्शियल स्टॉफ की झड़प भी हुई, जिसे आरपीएफ के जवानों ने शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें