Advertisement
डाड़ी से मां-बेटी का शव मिला
लोहरदगा.सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार सरना टोली में डाडी चुंवा में डूबने से मां- बेटी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मनीष भगत की पत्नी अनीता उरांव (25) अपनी चार वर्षीय बेटी अंशु कुमारी के साथ घर से डाड़ी में स्नान करने गयी थी. काफी देर तक नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन […]
लोहरदगा.सेन्हा थाना क्षेत्र के तोड़ार सरना टोली में डाडी चुंवा में डूबने से मां- बेटी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मनीष भगत की पत्नी अनीता उरांव (25) अपनी चार वर्षीय बेटी अंशु कुमारी के साथ घर से डाड़ी में स्नान करने गयी थी. काफी देर तक नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की, तो डाड़ी के समीप दोनों के कपड़े पाये गये. बच्ची का शव पानी में तैर रहा था.
बच्ची के शव को पानी से निकाला गया. अनीता उरांव का शव डाड़ी में ही था. शव को निकालने में लोगों को काफी परेशानी हुई. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी तरह बच्ची पानी में गिर गयी होगी, उसे बचाने के दाैरान मां (अनीता) भी डूब गयी होगी. सेन्हा के थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव ने दोनों शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement