Advertisement
बगड़ू : दो माओवादी समर्थक गिरफ्तार
लोहरदगा : बगड़ू थाना क्षेत्र के बुलबुल चंचोकवा पहाड़ी पर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर भाकपा माओवादियों का चार घोड़ा बरामद किया है. साथ ही माओवादी समर्थक बुलबुल निवासी सीतना खेरवार और पेटन खेरवार को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी कार्तिक एस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भाकपा माओवादियों का […]
लोहरदगा : बगड़ू थाना क्षेत्र के बुलबुल चंचोकवा पहाड़ी पर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर भाकपा माओवादियों का चार घोड़ा बरामद किया है. साथ ही माओवादी समर्थक बुलबुल निवासी सीतना खेरवार और पेटन खेरवार को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी कार्तिक एस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भाकपा माओवादियों का सशस्त्र दस्ता नकुल यादव, चंदन यादव, दीपक सिंह खेरवार उर्फ शैलेश जी, बलराम उरांव, सुभाष, संजीवन उर्फ चंदन खेरवार के नेतृत्व में बुलबुल के चंचोकवा पहाड़ी पर कैंप किये हैं.
दस्ते में 50-55 सदस्य हैं. इसी सूचना पर एसपी अभियान विवेक ओझा, सीआरपीएफ 158 बटालियन के जवान तथा सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस बल को देख कर माओवादी घबरा गये और फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी अपने साथ लेकर आये घोड़ों को छोड़ कर भाग निकले. पुलिस ने तलाशी के क्रम में चार घोड़ा बरामद किया. इसके बाद माओवादियों के दो समर्थकों को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement