लोहरदगा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथों की स्थिति का जायजा लिया गया. सीओ महेंद्र कुमार एवं थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने रामपुर कलस्टर के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. लोक सभा चुनाव पूर्व सभी चुनाव बूथों में आवश्यक सुविधा बिजली, पानी, भवन की स्थिति आदि का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन का निर्देश उपायुक्त सुधांशू भूषण बरवार ने दिया है.
रामपुर कलस्टर के रामपुर, इरगांव तथा तिगरा के विभिन्न 20 बूथों का निरीक्षण किया गया. जिसमें रामपुर बूथ नं 200, 199, 195, 192, 196, 197, 198, 203 एवं 204 का निरीक्षण किया गया. तिगरा में बूथ नं 193,194, 207, 208, 209, 210 तथा 211 का निरीक्षण किया गया. इरगांव में 205, 206, 201 तथा 202 चुनाव केंद्र का निरीक्षण किया गया. मौके पर जीपीएस कनकलता भानु एक्का एवं पंचायत समिति सदस्य शंभु कुमार सिंह मौजूद थे.