13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशरार प्रखंड के लोगों को है विकास का इंतजार

गोपी लोहरदगा : लोहरदगा जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखंड में विकास की किरण पहुंचने की उम्मीद बढ़ गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के पेशरार दौरे के बाद इस क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि पेशरार प्रखंड का अब सर्वांगीण विकास होगा. इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने […]

गोपी
लोहरदगा : लोहरदगा जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखंड में विकास की किरण पहुंचने की उम्मीद बढ़ गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के पेशरार दौरे के बाद इस क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि पेशरार प्रखंड का अब सर्वांगीण विकास होगा. इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने की योजना है.
यहां मनोरम दृश्यों की कमी नहीं है. पेशरार प्रखंड में 55 गांवों में बिजली पहुंचेगी, बेहतर रोड का निर्माण होगा. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास बनेंगे. ऑडिटोरियम हॉल का भी निर्माण होगा, जहां लोग एक साथ बैठ कर किसी कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते हैं या बैठक कर क्षेत्र के विकास की योजनाओं पर चिंतन-मनन कर सकते हैं.
पेशरार पहुंच मुख्यमंत्री ने जमीनी हकीकत जाना
आजादी के करीब 68 साल बाद राज्य का कोई मुख्यमंत्री पेशरार प्रखंड पहुंचा और वहां की जमीनी हकीकत को नजदीक से देखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पेशरार प्रखंड में सरकारी राशि की बंदरबांट नहीं होगी. धरातल पर योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पेशरार प्रखंड के 55 गांवों में 550 लाख रुपये की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण की घोषणा की और विश्वास दिलाया कि दिसंबर 2016 तक सभी गांवों में बिजली पहुंच जायेगी.
इसी तरह करीब 50 लाख रुपये की लागत से पेशरार प्रखंड में ऑडिटोरियम भवन निर्माण कराने की घोषणा करते हुए इसकी आधारशिला भी रखी गयी. लोहरदगा-गांगुपारा-पेशरार पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण और लावागांई पथ में कोयल नदी पर उच्च स्तरीय सेतु निर्माण की भी आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पेशरार में शहीद हुए एसपी अजय कुमार सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण पेशरार प्रखंड में किया.
प्रशिक्षण का काम शुरू : पेशरार प्रखंड क्षेत्र में बेरोजगारी का आलम यह है कि यहां से अधिकतर लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाने को विवश होते हैं. जिला प्रशासन ने इनके लिए भी कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की है. युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. लोगों को उम्मीद है कि लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड की दशा एवं दिशा निश्चित रूप से बदलेगी और उस क्षेत्र में भी खुशहाली आयेगी.
पेशरार में हुई थी एसपी की हत्या
चार अक्तूबर 2000 को लोहरदगा के तत्कालीन एसपी अजय कुमार सिंह की हत्या उग्रवादियों ने पेशरार में ही कर दी थी. इस लोमहर्षक घटना ने लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया.
पेशरार इलाके साथ-साथ पूरे जिले की विकास की गति धीमी पड़ गयी. उग्रवादी गतिविधि के कारण पेशरार इलाके में जाने से अधिकारी व कर्मचारी कतराने लगे. विकास की योजनाएं तो पेशरार के लिए चयनित होती थी, लेकिन धरातल पर विकास के काम नहीं होते थे. विकास सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाता था.
कैंप लगा ड्राइविंग लाइसेंस
उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने पेशरार प्रखंड में कैंप लगा कर इस क्षेत्र के लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया. कभी दलालों के चक्कर में पड़ कर हजारों रुपये गंवाने वाले युवाओं के घर में पहुंच कर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाया, वह भी सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर. उपायुक्त के इस प्रयास से लोगों का मनोबल बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें