लोहरदगा : रौनियार वैश्य पंचायत समिति के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय पावरगंज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मुरली मनोहर सेनगुप्ता विशिष्ट अतिथि विनोद बिहारी, शिवकांत गुप्ता, मनोज प्रसाद, डॉ गोपाल प्रसाद गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता व प्रदीप गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया.
कार्यक्रम में इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया.
डॉ मुरली मनोहर सेनगुप्ता ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावकों को स्वपन देखना चाहिए. उन्होंने बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ, बेटी खेलाओ का नारा देते हुए कहा कि परिवार को जोड़ कर रखें. कार्यक्रम को विनोद बिहारी, मनोज प्रसाद, शिवप्रसाद गुप्ता, मंजू रानी, चंद्रकला, शशि गुप्ता, अर्चना कुमारी, रामचरित्र साहू, मदन साहू, रामलगन साहू, शिवकांत गुप्ता, अशोक गुप्ता, हेमंत कुमार गुप्ता, जयमुनी कुमारी, शिव कुमार साहू ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन साहू ने की. संचालन तरुण कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अनूप कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में समाज के सफल छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर पवन कुमार गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, रोहित कुमार गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता, संजय गुप्ता, पंकल लाल गुप्ता, प्रो कृष्णा प्रसाद, विजय प्रसाद गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता, गंगासागर गुप्ता, एके गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, राजू गुप्ता, जगदीश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.