11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय 10 दिन में बनवायें : डीसी

लोहरदगा : डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में बुलायी गयी. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लायें. एक माह के अंदर सभी के घरों में शौचालय होना चाहिए. उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि […]

लोहरदगा : डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में बुलायी गयी. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लायें. एक माह के अंदर सभी के घरों में शौचालय होना चाहिए.
उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि अनुसेवक से लेकर अधिकारी तक के घर में शौचालय का निर्माण होना चाहिए. कृषक मित्र के घर, साक्षरता कर्मियों के घर, चौकीदारों के घर, होमगार्ड जवानों के घर, पीडीएस दुकानदारों के घर, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के घर, सिविल डिफेंस के मेंबर्स के घर में शौचालय का निर्माण 10 दिन के अंदर हो जाना चाहिए. इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी.
उन्होंने कहा कि साक्षरता के प्रेरक 10-10 लोगों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए मोटिवेट करेंगे. 15 दिनों के अंदर इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि तीन सौ होमगार्ड का चयन किया जाना है. इसके अलावा कनीय अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर, कृषि विभाग में एटीएम, बीटीएम सहित अन्य पदों पर बहाली की जा रही है और इसमें जिले के लोगों की ही नियुक्ति होगी.
अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में एसपी कार्तिक एस, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के सचिव, कनीय अभियंता पंचम राम चौरसिया, सचिंद्र मोहन झा, पंकज लाल पिंगुआ, जहींद्र भगत, अखिलेश सिंह, रोहित भगत, बीडीओ गौतम कुमार भगत, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें