Advertisement
सजदे में झुके एक साथ हजारों सिर
उल्लास. धूमधाम से मनायी गयी ईद लोहरदगा : जिले में ईद का त्योहार उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. ईदगाह मैदान में सुबह नौ बजे पहली जमात को मौलाना शमीम रिजवी ने ईद की नमाज अदा करायी. नमाज अदा करने के लिए ईदगाह मैदान में सुबह से ही लोग इकट्ठा होने लगे थे. ईदगाह मैदान में […]
उल्लास. धूमधाम से मनायी गयी ईद
लोहरदगा : जिले में ईद का त्योहार उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. ईदगाह मैदान में सुबह नौ बजे पहली जमात को मौलाना शमीम रिजवी ने ईद की नमाज अदा करायी. नमाज अदा करने के लिए ईदगाह मैदान में सुबह से ही लोग इकट्ठा होने लगे थे. ईदगाह मैदान में नमाज के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. ईदगाह के बाद विभिन्न मसजिदों में वहां के इमाम ने ईद की नमाज अदा करायी.
नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. जगह-जगह ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौसम ने भी साथ दिया और ईद के दिन मौसम खुशनुमा रहा, जिसके चलते लोगों को काफी सहुलियत हुई.
देर रात तक ईद की मुबारकबाद देने का दौर चलता रहा. इधर, ईद को लेकर बड़ा तालाब सहित अन्य इलाकों को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया था. अंजुमन इस्लामिया के ओहदेदारों के अलावा अन्य लोगों ने भी ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी. लोगों ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली और शांति के लिए दुआ मांगी. ईद के मौके पर खाने खिलाने का दौर भी देर रात तक चलता रहा. सेवईयां खाने और खिलाने में लोग लगे रहे. विधायक सुखदेव भगत ने लोगों को ईद की बधाई दी. शहरी क्षेत्र के अलावा विभिन्न प्रखंडों में जाकर वे लोगों से मिले और त्योहार की बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement