13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरदान है बेटहटवासियों के लिए जलापूर्ति योजना

लोहरदगा : लोहरदगा : एक ओर जहां पूरा राज्य भीषण जल संकट से जूझ रहा है, वहीं लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड की बेटहट पंचायत के लोग इस समस्या से दूर हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने वर्ष 2013 में लगभग 18 लाख रुपये की लागत से बेटहठ महुरंग टोली में लघु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति […]

लोहरदगा : लोहरदगा : एक ओर जहां पूरा राज्य भीषण जल संकट से जूझ रहा है, वहीं लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड की बेटहट पंचायत के लोग इस समस्या से दूर हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने वर्ष 2013 में लगभग 18 लाख रुपये की लागत से बेटहठ महुरंग टोली में लघु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना स्थापित की है. यह योजना सोलर से संचालित होती है.
इस योजना के सफल संचालन के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति बनायी गयी है. इस योजना से बेटहट महुरंग टोली एवं अंबा टोली के लगभग 65 घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है. हर घर में 24 घंटा पानी पहुंच रहा है. लोग पानी के महत्व को समझ रहे हैं और पानी का उतना ही उपयोग कर रहे हैं जितना आवश्यक है. इस गांव के लोग अहले सुबह से देर रात तक पानी के जुगाड़ में बरतन लेकर नहीं भटकते हैं.
इस सुविधा के एवज में ग्रामीणों को प्रति घर प्रतिमाह मात्र 50 रुपये ग्राम जल स्वच्छता समिति को देना पड़ता है. प्रत्येक माह 30 को समिति की बैठक होती है और गांव के विकास पर चर्चा होती है. पानी मशीन चलाने की जिम्मेवारी गांव के ही विजय भगत ने ले रखी है. यहां की मुखिया लक्ष्मी उरांव एवं जल सहिया जानकी देवी हैं. गांव के लोग काफी जागरूक हैं और हमेशा आगे बढ़ने की सोच रखते हैं. बेटहट गांव के विजय भगत, अलौंती उरांव,सुदीप पन्ना एवं शनिचरवा उरांव ने बताया कि जल ही जीवन है.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विपिन बिहारी सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण इस योजना का बेहतर संचालन कर रहे हैं, यह खुशी की बात है. इस योजना के संवेदक प्रेम कुमार सिन्हा ने बताया कि यहां डीप बोरिंग कर 25 हजार क्षमता की टंकी बनवायी गयी है. घर-घर पानी का कनेक्शन दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें