समापन. 29वीं प्रांतीय खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 29वीं प्रांतीय खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया़ आठ वर्गों मेंं आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के करीब 400 छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया़ कबड्डी के बालक वर्ग में गिरिडीह व बालिका वर्ग में चाईबासा की टीम प्रथम स्थान पर रही़
लोहरदगा : 29वीं प्रांतीय खो-खो,कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया. समापन सत्र का प्रारंभ अतिथियों ने किया़ कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में आठ वर्गों में राज्य के विभिन्न विद्यालयों के 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम गिरिडीह, द्वितीय देवनगर एवं तृतीय चतरा के छात्र रहे़ बालिका वर्ग में प्रथम चाईबासा, द्वितीय चतरा एवं तृतीय स्थान पर सिसई की छात्राएं रहीं.
किशोर बालक वर्ग में प्रथम मुसाबनी, द्वितीय चतरा एवं तीसरे स्थान पर बाघमारा, बालिका वर्ग में प्रथम रतनपुर टुंडी, द्वितीय स्थान पर आश्रम सिसई की छात्राएं रही.खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम गुमला, द्वितीय रजरप्पा एवं तीसरे स्थान पर लोहरदगा, बालिका वर्ग में प्रथम लोहरदगा, द्वितीय गिरिडीह एवं तीसरे स्थान पर रजरप्पा की छात्राएं रही.
प्रांतीय शारीरिक प्रमुख मदन राय के नेतृत्व में निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता संपन्न करायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शशिकांत द्विवेदी ने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ योग और खेलकूद की भी शिक्षा दी जाती है. इसी कड़ी के तहत कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़
धन्यवाद ज्ञापन अमर कांत झा ने किया. मौके पर प्रधानाचार्य कुमार विमलेश, सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, कृष्ण प्रसाद, शशिधर लाल अग्रवाल, डॉ रमेशमनी पाठक, अजय प्रसाद, विनोद राय, लक्ष्मी नारायण भगत, सीताराम शर्मा व मदन मोहन राय सहित अन्य मौजूद थे.