लोहरदगा : बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने किया. मौके पर उन्होंने पीसीसी पथ का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा गया कि तालाब का सौंदर्यीकरण के बाद बोटिंग की व्यवस्था कर दी जायेगी.
साथ ही मनोरंजन के लिए आये लोगों के लिए होटल का निर्माण भी कराया जायेगा. उन्होंने तालाब के चारों तरफ गार्डवाल निर्माण की बात कही. मौके पर डीपीओ महेश भगत, एलआरडीसी रवि शंकर विद्यार्थी, नगर पर्षद के एइ विनोद कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.