लोहरदगा : नगर विकास विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह विद्यालय चले चलायें अभियान का जायजा लेने लोहरदगा पहुंचे़ इसी क्रम में श्री सिंह ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा एक में ज्योति कुमारी, कक्षा छह में दीपा लकड़ा सहित पांच छात्राओं का नामांकन अपने हाथों से किया. मौके पर उन्होंने कहा कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार छह से 11 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन करना है़
कहा: वित्तीय वर्ष 2015-16 में सामूहिक प्रयास से विद्यालय में छह से 14 आयु वर्ग के 7.74 लाख बच्चों का विद्यालय में नामांकन, नियमित उपस्थिति एवं उनका ठहराव एक चुनौती है. साथ ही उनका गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराना महत्वपूर्ण कार्य है.
छह से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. सरकार के अथक प्रयास से ही प्रत्येक एक किमी में प्राथमिक विद्यालय एवं प्रत्येक दो किमी में मध्य विद्यालय खोलना संभव हो पाया है. श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रयासों के बावजूद लोहरदगा जिला में 4281 बच्चे अभी भी विद्यालय से बाहर हैं.
सबों का प्रयास होगा, तो निश्चित रूप से हमारे देश के नवनिहाल विद्यालयों में होंगे. इस अभियान में समाज के हर वर्ग के लोगों की भागीदारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं और हम सबों का दायित्व है कि वैसे बच्चे, जो किसी कारणवश विद्यालय नहीं पहुंच पाये हैं या फिर बीच में अपनी पढाई छोड़ दिये हैं, उन्हे विद्यालय में पुन: नामांकित किया जाये. मौके पर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ प्रबला खेस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.