कुडू (लोहरदगा) : कुडू-लोहरदगा मुख्य पथ पर नवाटांड़ मोड़ के समीप हुई टेंपो एवं ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं अन्य चार घायल हो गये. सभी घायलों को रांची रिम्स रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार ट्रक कुडू की ओर से लोहरदगा जा रहा था, वहीं टेंपो लोहरदगा से कुडू की ओर आ रही थी. इसी बीच ट्रक का गुल्ला टूट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर टेंपो को अपने चपेट में ले लिया. लगभग 10 मीटर तक टेंपो को घसीटते हुए ले गया और ट्रक पलट गया.
इस घटना में कुडू प्रखंड के जिंगी निवासी बालकिशुन राम एवं मोहन राम की मौके पर ही मौत हो गयी. सोमवार देर रात्रि लगभग 9 बजे घटित घटना से माहौल काफी गमगीन हो गया. सभी घायलों को लोहरदगा अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो लोगों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.
पीड़ित परिजनों से मिले विधायक : सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत की सूचना पाकर स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत मंगलवार दोपहर लगभग 2 जिंगी गांव पहुंचे. मृतक बाल किशुन राम एवं मोहन राम के परिजनों से मिले एवं हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. साथ ही अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद की.