लोहरदगा : भारत स्काउट और गाइड जिला इकाई द्वारा महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत का स्वागत छात्राओं ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि समय परिवर्तनशील है.
समय के साथ-साथ अपने आप को भी बदलते रहने की आवश्यकता है. नहीं तो हम पिछड़ जायेंगे. उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को साथ लेकर जमाने के साथ चलने की बात कही. कहा कि हमारा इतिहास गौरवशाली रहा है. विक्रमशिला, नालंदा विश्वविद्यालय इसके उदाहरण हैं. श्री भगत ने कहा कि हम अपनी अस्मिता को पश्चिमी सभ्यता के अंध दौड़ में समाप्त नहीं होने देंगे.
गुरुकुल शिक्षा पद्धति जो नेतरहाट स्कूल के नाम से जाना जाता है मैं वहां का छात्र रहा हूं. साफ-सफाई से लेकर सारे काम
स्वयं करना पड़ता है. इसलिए मैं इस बात को समझ सकता हूं कि भारत को हम फिर से विश्व गुरु, अपनी सभ्यता व संस्कृति के साथ पश्चिमी अविष्कार या अच्छाइयों को आत्मसात् करके बना सकते हैं.
तभी विवेकानंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कहा कि लोहरदगा में महिला शिक्षा को प्रभावी बनाया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रो शमीमा खातून ने किया. स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश भारत स्काउट और गाइड के सचिव किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि विवेकानंद जी की जयंती को हम राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं.
मौके पर अरुण राम, राम वल्लभ भारती, प्रो स्नेह कुमार, प्रो राजकिशोर प्रसाद, राहुल कुमार, मंजू खत्री, डॉ शशि प्रभा अग्रवाल, प्रो शकुंतला कुमारी, मधुबाला अग्रवाल, शशि गुप्ता, उदय लक्ष्मी प्रजापति, शलिका सिंह, शशि कुमारी, गीता कुमारी, रुणा कुमारी, सिमरन सब्बा, फरजाना खातून, अरुण वर्मा, कुणाल अभिषेक, देशराज गोयल मौजूद थे.