लोहरदगा : झारखंड अंसारी महापंचायत की बैठक जिदो ग्राम में वारिश अंसारी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष आलमीन अंसारी ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. शिक्षा के बिना विकास की सोच बेकार है. उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को मदरसा की शिक्षा तक सीमित न करें.
बल्कि उन्हें उंची तालीम दें. तभी अपना अधिकार को पास सकते हैं. जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा, तब तक विकास संभव नहीं है. सभा को वारिश अंसारी, अताउल्लाह अंसारी, हातिम अंसारी, अरसद अंसारी, रोजामत अंसारी, नसीर अंसारी, मुनीम अंसारी, इरफान अंसारी ने भी संबोधित किया.
बैठक में पंचायत कमेटी का चुनाव भी किया गया. जिसमें अध्यक्ष मकबूल अंसारी, उपाध्यक्ष हकीम अंसारी, सचिव मोख्तार अंसारी, सहसचिव कलीम अंसारी, संगठन सचिव ताजमुल अंसारी, कोषाध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी को बनाया गया. साथ ही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया.