11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में पर्यटन की असीम संभावनाएं

लोहरदगा : जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. लेकिन इस दिशा में न तो यहां के जनप्रतिनिधि रुचि लेते हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी. यहां के कुछ स्थलों को बेहतर रूप दे दिया जाये, तो वे स्थल पर्यटक स्थल बन सकते हैं. इस मुद्दें पर आम लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राष्ट्रपति […]

लोहरदगा : जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. लेकिन इस दिशा में न तो यहां के जनप्रतिनिधि रुचि लेते हैं और न ही प्रशासनिक अधिकारी. यहां के कुछ स्थलों को बेहतर रूप दे दिया जाये, तो वे स्थल पर्यटक स्थल बन सकते हैं. इस मुद्दें पर आम लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक किशोर कुमार वर्मा का कहना है कि लोहरदगा जिला में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. जरूरत हैं इन स्थलों को विकसित करने की. पर्यटन एक बेहत्तर रोजगार भी बन सकता है. लोहरदगा चेंबर ऑफ काॅमर्स इंडस्ट्रीज के सचिव रितेश कुमार का कहना है कि पर्यटन को उद्योग का रूप भी दिया जा सकता है. अधिवक्ता पारण प्रसाद अग्रवाल का कहना है कि पर्यटन क्षेत्र के विकसित होने से इस क्षेत्र में खुशहाली आयेगी.
दवा व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्त्ता मलय दत्ता का कहना है कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पर्यटन स्थलों को भी विकसित करना जरूरी है. सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रेम कुमार सिन्हा ने कहना कि यदि यहां के कुछ स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर दिया जाये, तो इस क्षेत्र में खुशहाली आयेगी. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि यदि यहां के जनप्रतिनिधि थोड़ा भी ध्यान देे, तो लोहरदगा में पर्यटन स्थल विकसित हो सकते हैं.
जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनीर उरांव का कहना है कि पहाड़, झरना, डैम का सुंदरीकरण कर सुगम रास्ता बना दिया जाये, तो उन इलाकों में भी लोग जायेंगे. भाजपा नेता ओम प्रकाश गुप्ता का मानना है कि सरकार चाहे, तो लोहरदगा जिला के कई स्थल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें