11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के निवाले पर कालाबाजारियों की नजर

– प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौन. – 19 नवंबर को प्रखंड उप प्रमुख ने पकड़ा था अनाज. – मामले में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध. – अमित राज – कुडू (लोहरदगा) : गरीब बीपीएल धारियों के बीच वितरण के लिए एफसीआइ गोदाम कुडू से निकला लगभग 20 क्विंटल चावल प्रखंड के जीमा गांव में उतर रहा […]

– प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौन.

– 19 नवंबर को प्रखंड उप प्रमुख ने पकड़ा था अनाज.

– मामले में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध.

– अमित राज –

कुडू (लोहरदगा) : गरीब बीपीएल धारियों के बीच वितरण के लिए एफसीआइ गोदाम कुडू से निकला लगभग 20 क्विंटल चावल प्रखंड के जीमा गांव में उतर रहा था. प्रखंड उप प्रमुख विजय कुमार ने उसे पकड़ा एवं एसडीओ से लेकर प्रखंड खाद आपूर्ति अधिकारी, स्थानीय पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

मामले को दबाने के लिए प्रशासनिक हुक्मरानों से लेकर स्थानीय पुलिस जुट गयी है. सवाल उठना लाजिमी है कि गरीबों के निवाले पर कालाबाजारियों की नजर लग गयी है. प्रशासन एवं कालाबाजारियों के गंठजोड़ से मामला चल रहा है.

क्या है मामला, कैसे हुआ खुलासा : कुडू एफसीआइ गोदाम से टाटी पतराटोली के राशन दुकानदार अमृत लकड़ा के नाम पर अंत्योदय कार्डधारियों में वितरण हेतु लगभग 20 क्विंटल चावल ट्रक में लोड होकर निकला. खाद्यान्न टाटी पतराटोली अमृत लकड़ा के गोदाम में न जाकर जीमा पहुंच गया एवं एक गोदाम में खाली होने लगा.

इसकी जानकारी जीमा पंचायत के पंसस सह प्रखंड उप प्रमुख विजय कुमार को मिली. उप प्रमुख जीमा पहुंचे एवं अंत्योदय कार्डधारियों के बीच वितरण के लिए आवंटित खाद्यान्न के कालाबाजारी का खुलासा किया. तत्काल एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, बीडीओ छबि बाला बारला, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अब्दुल कुद्दुस को मामले की जानकारी दी.

मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे एवं वाहन में लोड लगभग आठ क्विंटल चावल जब्त करते हुए जीमा के राशन दुकानदार को जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया.

क्या है अंत्योदय अन्न योजना : अंत्योदय अन्न योजना के तहत बीपीएल परिवारों में सबसे गरीब परिवारों का चयन अंत्योदय कार्डधारी के रूप में किया जाता है. ऐसे परिवारों को एक रुपये की दर से प्रतिमाह 35 किग्रा चावल दिया जाता है. ताकि गरीबी के कारण कोई गरीब न मौत की नींद सो पाये. इस योजना को लागू करने के पीछे सरकार की मंशा स्पष्ट थी कि गरीबों को राहत दिया जाये.

गड़बड़ी नहीं होने देंगे : उप प्रमुख:

मामले का खुलासा करने वाले प्रखंड उप प्रमुख विजय कुमार ने बताया कि गरीबों के निवाले पर गड़बड़ी नहीं होनी दी जायेगी.

एमओ का मोबाइल बंद : प्रखंड खाद्य आपूर्ति निरीक्षक अब्दुल कुद्दुस से संपर्क नहीं हो पाया है. उनका मोबाइल बंद मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें