14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिक पप्पू की मौत से गांव में मातम

लोहरदगा: लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. अघ्र्य देने के लिए छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पवित्रता के साथ भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया. शहरी क्षेत्र के बड़ा तालाब, ठाकुराईन तालाब, कोयल नदी भक्सो, शंख नदी के अलावे अन्य कई छठ घाटों में […]

लोहरदगा: लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. अघ्र्य देने के लिए छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पवित्रता के साथ भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया. शहरी क्षेत्र के बड़ा तालाब, ठाकुराईन तालाब, कोयल नदी भक्सो, शंख नदी के अलावे अन्य कई छठ घाटों में छठ व्रतियों के साथ लोगों ने अघ्र्य के साथ पूजा-पाठ किया. छठ पूजा के अवसर पर छठ घाटों में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए नगर पालिका के द्वारा बड़ा तालाब एवं ठाकुराईन तालाब की साफ-सफाई एवं विद्युत सज्जा की गयी थी. हरमू कोयल नदी तट एवं शंख नदी छठ घाट में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाट की साफ-सफाई एवं विद्युत सज्ज स्थानीय छठ पूजा समिति एवं प्रशासन के संयुक्त सहयोग से किया गया था. कोयल नदी तट छठ घाट में सेरेंगहातु तोडार छठ पूजा आयोजन समिति के द्वारा साफ-सफाई, विद्युत सज्जा, अलाव एवं अन्य सुविधा छठ व्रतियों को मुहैया करायी गयी थी. छठ महापर्व को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया. खास कर महिलाओं एवं बच्चों में विशेष उत्साह था. छठ घाटों में लोगों द्वारा आतिशबाजी भी की गयी. छठ घाटों में भक्ति गीत बजने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. कई छठ घाटों में मेला सा माहौल था. छठ व्रतियों के साथ पूजा समाप्ति के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद भी लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें