13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख का इनामी कमांडर गिरफ्तार

लोहरदगा : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कोयल-शंख जोन के जोनल कमांडर व पांच लाख का इनामी कामेश्वर यादव उर्फ कमलेश यादव उर्फ कमलेश्वर यादव उर्फ टीकू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झुमक यादव का पुत्र कामेश्वर ग्राम पंडरिया, बालूमाथ (लातेहार) का रहनेवाला है. उसे धनबाद के मैथन थाना क्षेत्र में पश्चिम बंगाल […]

लोहरदगा : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कोयल-शंख जोन के जोनल कमांडर व पांच लाख का इनामी कामेश्वर यादव उर्फ कमलेश यादव उर्फ कमलेश्वर यादव उर्फ टीकू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झुमक यादव का पुत्र कामेश्वर ग्राम पंडरिया, बालूमाथ (लातेहार) का रहनेवाला है. उसे धनबाद के मैथन थाना क्षेत्र में पश्चिम बंगाल की सीमा से लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर उसे पकड़ा. लोहरदगा एसपी कार्तिक एस ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.

बगड़ू से 300 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद

एसपी ने बताया कि कामेश्वर ने पूछताछ में किस्को व बगडू में विभिन्न स्थानों पर विस्फोटक छिपा कर रखने की बात बतायी है. उसकी निशानदेही पर कोबरा, सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाया.

बगडू थाना क्षेत्र स्थित हुसरु गांव के दक्षिण घने जंगल से जमीन के अंदर छिपा कर रखे गये लगभग 300 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर व 45 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया है. पुलिस छापामारी में अन्य जगहों से कोई सामान बरामद नहीं हुआ. समझा जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही विस्फाेटक हटा लिये गये. इस संबंध में बगडू थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शाहदेव के भाइयाें की हत्या की थी

वर्ष 2015 में 21 मार्च को जोबांग स्थित मुरमू के रहनेवाले झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर बाल मुकुंद नाथ शाहदेव के दो भाइयों व एक भतीजे की हत्या में कामेश्वर का हाथ माना जा रहा है. इस घटना के बाद से ही वह संगठन में जोनल कमांडर बन गया था. नकुल यादव का दाहिना हाथ माना जाने लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें