लोहरदगा : झाविमो नेता बंधु तिर्की ने भंडरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों बंडा उरांव टोला, गुड़ी, बाघी, इरगांव, रामपुर, हुदु टोली, भटखिजरी तथा कुडू प्रखंड टाटी आदि गांवों का दौरा किया तथा बैठक कर जनसमस्याओं से अवगत हुए.
ग्रामीणों ने श्री तिर्की को बताया कि जिला मुख्यालय से सटे होने के बावजूद विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चों का नामांकन, सिंचाई सुविधा सहित कई समस्याएं हैं, जिसके कारण लोग पलायन को मजबूर हैं.
श्री तिर्की ने कहा कि अधिकतर गांवों में बिजली, सिंचाई सुविधा का अभाव है. मौके पर अमित लोहरा, लालु उरांव, सोमरा उरांव, प्रकाश उरांव, संजय राम, चैतू उरांव, दीपक साहू, उमेश साहू, राधेश्याम साहू, राम उरांव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.