11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश भर में14 को दवा दुकानें बंद रहेगी

लोहरदगा़ : लोहरदगा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर 14 अक्तूबर को दवा दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर कहा गया कि देशव्यापी बंद रहेगा. इस संबंध में एसोसिएशन के जिला सचिव पवन कुमार गौतम ने कहा […]

लोहरदगा़ : लोहरदगा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर 14 अक्तूबर को दवा दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर कहा गया कि देशव्यापी बंद रहेगा. इस संबंध में एसोसिएशन के जिला सचिव पवन कुमार गौतम ने कहा कि हमलोग केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन दवा व्यवसाय को नियमित करने के लिए कानून में किये जानेवाले परिवर्तन का विरोध करते हैं.

क्योंकि ऑनलाइन दवा की बिक्री किसी भी प्रारूप में ई- फार्मेसी द्वारा की जानेवाली गतिविधियां न सिर्फ अवैध है अपितु ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 का सरासर उल्लंघन भी है. ड्रग सलाहकार समिति एवं अन्य कई समितियों ने विभिन्न माध्यमों एवं मंचों से वर्तमान कानून के तहत ऑनलाइन बिक्री को अवैध माना है. ठोस तथ्यों के बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा ऐसी ऑनलाइन दवा बिक्री करनेवालों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है.

संस्था एआइओसीडी के सदस्य सरकार द्वारा निर्धारित मुनाफा लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक गांव-गांव में पीड़ित मानवता को कई दशकों से सुनिश्चित दवा उपलब्ध करा रहे हैं जो कि एक नायाब उदाहरण है. कहा कि दवा व्यवसाय ने पूरे भारत वर्ष में लगभग 1 करोड़ से भी अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया है, जिससे लगभग पांच करोड़ परिवारों की जीविका चल रही है. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश साहा, सचिव पवन कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार गुप्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें