लोहरदगा़ : समाहरणालय में उपायुक्त के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन डीसी मंजूनाथ भजंत्री को सौंपा. इन आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
जनता दरबार में एडीएसएस से संबंधित 15 मामले, सामान्य शाखा से संबंधित दो आवेदन, एसडीओ से संबंधित दो आवेदन, डीएसडब्ल्यू से संबंधित चार आवेदन, डीपीओ से संबंधित दो आवेदन, इडीसी से संबंधित एक आवेदन, लिगल सेक्शन से संबंधित एक आवेदन, पंयायती राज से संबंधित दो आवेदन, एलडीएम से संबंधित चार आवेदन, डीडीसी से संबंधित एक आवेदन, अपर समाहर्त्ता से संबंधित एक आवेदन, डीएसइ से संबंधित एक आवेदन, जिला कल्याण पदाधिकारी से संबंधित एक आवेदन सहित कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए.