भंडरा/लोहरदगा. भंडरा प्रखंड के झिको चट्टी गांव में स्थित पोस्ट ऑफिस का डाकिया पोखराज तिवारी 13 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गये. इसके बाद डाक विभाग द्वारा चट्टी में प्रतिनियुक्त डाक कर्मी को चट्टी डाक घर का संचालन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नहीं करने दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि डाक विभाग द्वारा पोस्ट मास्टर के पद पर स्थानीय लोगों की बहाली करना सुनिश्चित करने के बाद ही पोस्ट ऑफिस में किसी को योगदान करने दिया जायेगा.
डाक घर बंद होने की स्थिति में सेवानिवृत्त डाकिया पोखराज तिवारी को ही काम करने का निर्णय स्थानीय लोगों द्वारा लिया गया. पोखराज का कहना है कि ग्रामीणों का स्थानीयता की मांग को लेकर डाक घर में डाक संचालन की समस्या हो गयी है. ग्रामीणों के निर्णय पर वह बगैर मानदेय का डाकिया का काम करते रहेंगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों में बीएम गुप्ता, रामजी गुप्ता, राम कुमार साहू, तारालाल तिवारी, सुबोध साहू, मुखिया जीरमा देवी, सुमित्रा देवी, तोलोआ देवी, कामेश्वर तिवारी, केदार साहू, अनीस उरांव, बुधवा उरांव, विश्वनाथ उरांव, गोनो उरांव आदि उपस्थित थे.