फोटो- एलडीजीए-15 संबोधित करते बाल कृष्णा सिंह.लोहरदगा. नेहरू युवा कंे द्र एवं युवा ग्रामीण विकास समिति भैसमंंुदो के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय भैसमंुदो मंे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह मनाया गया. समारोह में बाल कल्याण समिति के बालकृष्णा सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी देश की अखंडता के लिए संघर्ष करते हुए बलिदान हुए. उन्होंने कश्मीर समस्या के समाधान के लिए काफी आंदोलन किये. तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कश्मीर को एक अलग देश बनाने की साजिश की थी. उसके अनुसार दो विधान, दो प्रधान एवं दो निशान का विरोध किया था. उसी आंदोलन के क्रम में उन्हंे जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर गिरफ्तार किया गया और श्रीनगर के जेल में उनकी रहस्यमय मौत हो गयी. उन्होंने अपने देश के लिए अपने प्राणांे की आहूति दी. आज उन्हीं की देन है कि कश्मीर हिंदुस्तान में है. शायद डॉ मुखर्जी बलिदान नहीं देते तो अभी कश्मीर कहीं और होता. मौके पर प्रमेश्वर महली, बासुदेव उरांव, सूरज कुमार, सुदन महतो, राजश्री कुमारी, फुलमनी कुमारी, रवि महतो, कुंज महतो, चंद्रिका सिंह, मधुसूदन सिंह सहित युवा ग्रामीण विकास समिति भैसमुंदो के सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
:3:::: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती मनायी गयी
फोटो- एलडीजीए-15 संबोधित करते बाल कृष्णा सिंह.लोहरदगा. नेहरू युवा कंे द्र एवं युवा ग्रामीण विकास समिति भैसमंंुदो के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय भैसमंुदो मंे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह मनाया गया. समारोह में बाल कल्याण समिति के बालकृष्णा सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी देश की अखंडता के लिए संघर्ष करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement