20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषियों को सजा तो मिलनी ही चाहिए

लोहरदगा : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए, उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया. जिसपर लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष शकील अख्तर का कहना है कि चारा घोटाले का पर्दाफाश लालू यादव ने […]

लोहरदगा : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए, उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया. जिसपर लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष शकील अख्तर का कहना है कि चारा घोटाले का पर्दाफाश लालू यादव ने ही किया था. साजिश के तहत उन्हीं को ही फंसा दिया गया. कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि ये तो होना ही था.

कांग्रेस पार्टी ओबीसी सेल के चेयरमैन कुणाल अभिषेक का कहना है कि गलत को सजा मिलनी ही चाहिए. चाहे वह नेता हो या अभिनेता. युवा व्यवसायी मनोज जायसवाल का कहना है कि जैसी करनी वैसी भरनी. लालू यादव ने पशुओं का चारा खा कर एकीकृत बिहार में इस इलाके से ही घोटाला किया था. इस क्षेत्र के लोगों एवं पशुओं की आह उन्हें तो लगनी ही थी.

वार्ड पार्षद सीताराम गुप्ता का कहना है कि इंसानों के साथसाथ जानवरों के साथ भी नेताओं ने छल किया. इसका परिणाम तो मिलना ही था. वार्ड पार्षद शशि वर्मा का कहना है कि गड़बड़ी करने वालों को जेल तो जाना ही चाहिए. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने इस क्षेत्र को जम कर लूटा था और आज उसी का परिणाम है कि वे इसी क्षेत्र के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद कर दिये गये हैं.

कांग्रेसी नेता प्रभात भगत का कहना है कि घोटालेबाजों की जगह तो जेल में ही होता है. लालू प्रसाद यादव को करतूतों की सजा तो उन्हें मिलनी ही चाहिए थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें