11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है: अभाविप

लोहरदगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक भास्कर कोचिंग सेंटर में रितेश रंजन भाष्कर की अध्यक्षता में हुई. कहा गया कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है. युवा देश के रीढ़ हैं, जिसके कंधे पर देश का भविष्य टिका होता है. मौके पर याज्ञवल्क्य शुक्ला को प्रांतीय संगठन मंत्री का दायित्व मिलने पर खुशी […]

लोहरदगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक भास्कर कोचिंग सेंटर में रितेश रंजन भाष्कर की अध्यक्षता में हुई. कहा गया कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है. युवा देश के रीढ़ हैं, जिसके कंधे पर देश का भविष्य टिका होता है. मौके पर याज्ञवल्क्य शुक्ला को प्रांतीय संगठन मंत्री का दायित्व मिलने पर खुशी जताते हुए बधाई दी गयी.

बैठक में निर्णय लिया गया कि परिषद कार्यकर्ता रांची विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव कर लोहरदगा जिले की शैक्षणिक समस्याओं से अवगत करायेंगे. घेराव का मुख्य मुद्दा विश्वविद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एल एन भगत ने बीसीए, बीबीए समेत स्नातकोत्तर की पढ़ाई जल्द ही शुरू कराने का वायदा किया था, इसे शुरू किया जाये. श्री भगत के समय में वाचनालय प्रत्येक महाविद्यालय में होगा ऐसा वादा को पूरा किया जाये.

बेवसाइट पर उपलब्ध माइग्रेसन एवं उपाधि के लिए मूल आवेदनों की छाया प्रति को मान्यता दी जाये. मूल आवेदन की कीमत को माइग्रेसन एवं उपाधि शुल्क के साथ ही लिया जाये. महाविद्यालय ज़मीन घोटाले के आरोपी एवं समय पर इंटर एवं स्नातक में प्रवेश तक आरंभ नहीं करा सकनेवाले प्रभारी प्राचार्य पर कार्रवाई हो. महिला कॉलेज मंे स्नातक की पढ़ाई अविलंब चालू हो तथा छात्र संघ का चुनाव अविलंब कराया जाये. मौके पर रामाधार पाठक, रितेश रंजन भाष्कर, जनक प्रजापति, प्रदीप मुंडा, प्रदीप उरांव, अरविंद उरांव, प्रशांत मंडल, रोहित राम, भुवनेश्वर उरांव, विशाल राम, दर्शन खेरवार, शंकर तुरी, संजय, अरबिंद, रंजित, संतोष, दीपक, तारिक, अनूप, सुमेर, गोपाल, अश्विनी आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें