लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक में स्थित अमृत यामहा द्वारा नयी बाइक सुलोटो की लांचिंग की गयी. लांचिंग अमृत यामहा के बिरंची प्रसाद ने की.
मौके पर उन्होंने बताया कि यामहा की नयी बाइक सभी वर्गो को ध्यान में रखकर बनायी गयी है. यह मॉडल बेहद स्टाइलिश है. यह मोटर साइकिल 125 सीसी की 4 स्ट्रोक इंजन के साथ बेहत्तर पिकअप एवं 78 किमी/लीटर की माइलेज देगी. मौके पर सीताराम साहू, दिनेश प्रसाद साहू, महेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.