लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष साबीर खान के नेतृत्व में सीएस से मिलने पहुंचे. सीएस के नहीं रहने के कारण डीएस डॉ हेब्रम से मिले.
इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने एक्स रे विभाग बंद पाया तथा टेकनिशियनों को बाहर घूमते देखा. जानकारी मिली की एक्स रे का फिल्म 15-20 दिनों पहले खत्म हो चुका है. मशीन का वॉल्व भी फ्यूज कर गया है. जेनेरेटर के अभाव में बड़ा एक्स–रे मशीन बंद रहता है. जिसका रिपोर्ट सीएस को दिया गया है.
अस्पताल परिसर में पेयजल एवं शौच के लिए पानी का भी अभाव है. मरीजों की देख–भाल सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. भैया गांव से प्रसव के लिए आयी एक महिला को 18 घंटे के नवजात शिशु के साथ जमीन पर सुला दिया गया था. जिसे देख प्रतिनिधिमंडल ने तुरंत बेड व्यवस्था कराने की मांग की.
मरीजों को मच्छरदानी की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. सूची पट के आधार पर दवाओं का भी अभाव देखा गया. यहां आंख एवं दांत के डॉक्टर नहीं है. साफ–सफाई के नाम पर भी सिर्फ लीपापोती ही की जा रही है.
प्रतिनिधिमंडल ने डीएस से एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था में सुधार करने व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए 100 शैय्या वाले अस्पताल को भी चालू कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में नेसार आलम, साजिद अहमद, दीपक महतो, रवि रौशन बेक, सुमित सिन्हा, प्रमोद गुप्ता शामिल थे.