लोहरदगा. चुल्हापानी में गंगा दशहरा महोत्सव की तैयारी के लिए बैठक सुरेश सिंह की अध्यक्षता में हुई. 28 मई को गंगा दशहरा के अवसर पर मेला लगाने के साथ भंडारा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. चुल्हापानी में बन रहे मंदिर कार्य को गति देने के लिए रुपरेखा तैयार की गयी.
मौके पर प्रभाकर मिश्रा, राघवेंद्र शाहदेव, अजय वैद्य, गौरव दुबे, राज सिंह, रामस्वारथ साहू, भूषण प्रसाद, दिनेश उरांव, मनोहर ठाकुर, चंद्रभूषण तिवारी, मनोज, सूरजा गंझू, विनोद गंझू, बालकृष्णा सिंह, राम लाल गंझू, महावीर बैठा, मनोज साहू आदि उपस्थित थे.