14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शवदाह के लिए कुड़ू में नहीं है लकड़ी

कुड़ू (लोहरदगा) : वन विभाग कुड़ू के पास शव जलाने के लिए लकड़ी मौजूद नहीं है. विभाग ने कभी शव जलाने के लिए लकड़ी व्यवस्था करने का प्रयास भी नहीं किया है. लकड़ी न होने से कुड़ू के ग्रामीणों को शव जलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि […]

कुड़ू (लोहरदगा) : वन विभाग कुड़ू के पास शव जलाने के लिए लकड़ी मौजूद नहीं है. विभाग ने कभी शव जलाने के लिए लकड़ी व्यवस्था करने का प्रयास भी नहीं किया है. लकड़ी न होने से कुड़ू के ग्रामीणों को शव जलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि बाहर से लकड़ी व्यवस्था करनी पड़ रही है. विभाग कभी इस ओर गंभीर नहीं हो पाया है.
राजकीय व्यापार मंडल करता है व्यवस्था : वन विभाग के अधीन तीन विभाग संचालित हैं. प्रथम वन विभाग जो पेड़ों की रक्षा करता है और पौधा लगवाता है.
दूसरा झारखंड खनिज विकास निगम लिमिटेड जो तैयार पेड़ों की कटाई करवा कर लकड़ी नीलामी कराता है एवं सरकार के खाते में राजस्व की बढ़ोतरी कराता है. तीसरा राजकीय व्यापार मंडल जो लकड़ी को जमा कराता है एवं खुदरा में आमजनों को बेचता है. जलावन समेत शवदाह के लिए लोग खरीदारी करते हैं. वन विभाग, झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड तो काम कर रहा है, लेकिन व्यापार प्रमंडल काम नहीं कर रहा है. विभाग के अधिकारियों, कर्मियों की कमी है.
लकड़ी के लिए परेशान हुए ग्रामीण : कुड़ू शहरी क्षेत्र में पिछले एक माह में चार वृद्धों की मौत हो चुकी है. शहरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने लकड़ी के लिए वन विभाग के चक्कर लगाये. वन विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी नहीं होने की बात कही.
इलेक्ट्रॉनिक शवदाह की हो रही मांग : कुड़ू में शवदाह के लिए लकड़ी नहीं मिलने से कुड़ू के ग्रामीणों ने इलेक्ट्रॉनिक शवदाह बनाने की मांग स्थानीय विधायक, सांसद सह केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, मुख्यमंत्री से किये हैं.
मामला गंभीर, मंत्री से करेंगे बात : विधायक
विधायक कमल किशोर भगत ने बताया कि कुड़ू में शवदाह के लिए लकड़ी न मिलना गंभीर मामला है. राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री से इस मामले को लेकर जल्द मिलेंगे एवं शवदाह के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी.
कोई प्रस्ताव नहीं आया है : डीएफओ
लोहरदगा वन प्रमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि कुड़ू में शवदाह के लिए लकड़ी नहीं है. इस संबंध में कभी किसी ने सूचना नहीं दी है, न ही कुड़ू में शवदाह के लिए लकड़ी जमा कराने का प्रस्ताव आया है. प्रस्ताव आयेगा तो देखेंगे.
व्यापार प्रमंडल करता है काम : वन क्षेत्र पदाधिकारी
कुड़ू वन क्षेत्र पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि शवदाह के लिए लकड़ी व्यवस्था करना राजकीय व्यापार प्रमंडल का काम है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें