लोहरदगा : बिजली विभाग लोहरदगा में कार्यरत जूनियर इंजीनियर मनोज प्रसाद को निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह आठ बजे दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. मनोज प्रसाद बदला रोड निवासी सोनू साहू से सीएस वन कनेक्शन देने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था.
कुल चार हजार रुपये में मामला तय हुआ. सोनू साहू पिता राजेंद्र साहू ने दो हजार रुपये दिया. शेष रुपये कनेक्शन के समय देने की बात हुई. इसके बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया. जब उपभोक्ता जल्द काम करने का दबाव बनाता तो जेइ कहते कि सरकारी काम है. इतनी आसानी से नहीं होगा.
इसके बाद सोनू साहू ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की. निगरानी ने रंग लगा नोट उपभोक्ता को दिया. इसके बाद सोनू ने जैसे ही जेइ रुपये दिये निगरानी की टीम ने दबोच लिया.
जेइ को गिरफ्तार कर टीम अपने साथ रांची ले गयी. निगरानी की टीम में दंडाधिकारी अमित कुमार, इंस्पेक्टर प्रभु गोप, महेंद्र सिंह मुंडू, कन्हैया प्रसाद सिंह शामिल थे. जूनियर इंजीनियर मनोज प्रसाद बिहार के बिहारशरीफ के निवासी हैं. पिछले लगभग ढ़ाई वर्षो से वे लोहरदगा में पदस्थापित हैं.