लोहरदगा. जिला मुख्यालय एवं किस्को, पेशसार प्रखंड को जोड़ने वाली लोहरदगा पेशरार मुख्य पथ पर हेसापीढ़ी के पास बनी पुलिया की स्थिति दयनीय हो गयी है. पुल का आधा हिस्सा टूट कर बह गया है. जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
इस पुल के टूट जाने से पेशरार प्रखंड का दर्जनों गांव जिला मुख्यालय एवं किस्को प्रखंड मुख्यालय से कट जायेगा. इस पुल का निर्माण लगभग 20 वर्ष पूर्व कराया गया था. पुल का एक तरफ का रेलिंग एवं आधा पुलिया कट कर बह चुका है.
यदि इस पुलिया को बरसात पूर्व नहीं बनाया गया तो बरसात के पानी पुलिया पूरी तरह बह जायेगा. जिससे आवागमन बाधित होगा. पेशरार जाने का दूसरा कोई मार्ग नहीं है जिसके कारण लोगांे को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.