लोहरदगा. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल मिल कर एड्स ग्रसित लोगों की सहायता की मांग की. डॉक्टरों ने डीसी को बताया कि कुछ एड्स रोगी खर्च के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं, उन्हें सरकारी सहायता की व्यवस्था की जाये.
ताकि उनका भी इलाज हो सके. प्रतिनिधि मंडल जिला कल्याण पदाधिकारी से भी मिल कर रोगियों के इलाज के लिए सहायता की मांग की. प्रतिनिधि मंडल में डॉ आइलिन, डॉ अर्चना शामिल थी.