13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत की व्यवस्था दुरुस्त करें: बीडीओ

पंचायत समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय भंडरा/लोहरदगा. वित्तीय वर्ष 2015-16 में अप्रैल महीना से पंचायत सचिवालय से ही मनरेगा मजदूरों का डिमांड व मजदूरी भुगतान करना है. पंचायत की सभी व्यवस्था को दुरुस्त करें. पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर रखने का निर्देश दिया गया है. पंचायत सचिवालय को विकसित कर बैंक व […]

पंचायत समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय भंडरा/लोहरदगा. वित्तीय वर्ष 2015-16 में अप्रैल महीना से पंचायत सचिवालय से ही मनरेगा मजदूरों का डिमांड व मजदूरी भुगतान करना है. पंचायत की सभी व्यवस्था को दुरुस्त करें. पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर रखने का निर्देश दिया गया है. पंचायत सचिवालय को विकसित कर बैंक व पोस्टऑफिस के समन्वय से मनरेगा का सफल संचालन होगा. उक्त बातें बीडीओ अजय भगत ने पंचायत समिति की बैठक में कही. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन मार्च में होगी. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनिता मिंज ने की. कल्याण विभाग के समीक्षा में कब्रिस्तान घेराबंदी, आदिवासी सहकारी विकास, छात्रवृत्ति भुगतान पर चर्चा की गयी. बाल विकास की समीक्षा में लक्ष्मी लाडली योजना, कन्यादान योजना, सेविका चयन, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की कमी पर चर्चा की गयी. पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया कि कुकुट पालन, बकरी पालन, बकरा विकास, पशुओं की वैक्सीनेशन की योजना है. सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि माइक्रो एटीएम को तीन साल चलाने के बाद ग्रेडिंग की जाती है. धान क्रय नहीं होने, चट्टी व अकाशी में सब्जी समिति पर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियों, स्वास्थ्य केंद्र में दवा की कमी सहित अन्य पर चर्चा की गयी. बैठक में सीओ प्रकाश कुमार, बीसीओ आशीश खलखो, डॉ एके आर्य, डॉ रूपा लकड़ा, मोहन उरांव, परमेश्वर महली, निरंजन एक्का, मेराफुन निशा, मुखिया अनिता कुमारी, अनिता उरांव, जयंती उरांव, टेले उरांव, जीरमा देवी, धनेश्वरी उरांव सहित सभी पंचायत सेवक, बीपीओ मतीउल्लाह परवेज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें