BREAKING NEWS
दो बसों की टक्कर में दो महिलाएं घायल
भंडरा/लोहरदगा : दो बस के टक्कर में दो महिला घायल हो गयी. भंडरा पुलिस द्वारा दोनों बस को जब्त कर लिया गया. दोनों बस ड्राइवर फरार हो गये. घटना पर विशुनपुर बनालात निवासी मनोज उरांव ने भंडरा थाना में मामला दर्ज करवाया है. मां भवानी गुनगुन नंबर जेएच08सी 5714 एवं महालक्ष्मी बस जेएच07 डी-7927 विशुनपुर […]
भंडरा/लोहरदगा : दो बस के टक्कर में दो महिला घायल हो गयी. भंडरा पुलिस द्वारा दोनों बस को जब्त कर लिया गया. दोनों बस ड्राइवर फरार हो गये. घटना पर विशुनपुर बनालात निवासी मनोज उरांव ने भंडरा थाना में मामला दर्ज करवाया है.
मां भवानी गुनगुन नंबर जेएच08सी 5714 एवं महालक्ष्मी बस जेएच07 डी-7927 विशुनपुर से बारात लेकर आयी थी. वापस जाने के क्रम में चट्टी पिकेट के पास दोनों बस आपस में टकरा गये. मां भवानी का चालक गाड़ी लेकर भाग रहा था भंडरा थाना प्रभारी अनिल तिवारी पीछा कर बरही के पास बस को पकड़े. घटना में विशुनपुर निवासी आरती मिंज एवं बीणा देवी घायल हो गये. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement