Advertisement
कुएं से अज्ञात शव निकाला गया
सेन्हा/लोहरदगा : थाना क्षेत्र के बदला बोधा टोली निवासी लेटया उरांव (पिता- स्व रंथु उरांव) के सिंचाई कुआं से बोरा में एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुएं में बाल्टी गिरने पर निकालने के लिए लेटया उरांव ने कुएं में झग्गर डाला. झग्गर में लाश भरा […]
सेन्हा/लोहरदगा : थाना क्षेत्र के बदला बोधा टोली निवासी लेटया उरांव (पिता- स्व रंथु उरांव) के सिंचाई कुआं से बोरा में एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुएं में बाल्टी गिरने पर निकालने के लिए लेटया उरांव ने कुएं में झग्गर डाला.
झग्गर में लाश भरा बोरी फंस गया. जिससे बाल्टी समझ कर लेटया उरांव निकाला. बाहर निकालने पर बोरे में लाश देख कर इसकी सूचना गांव के चौकीदार को दिया. चौकीदार ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया. थाना प्रभारी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव पूरी तरह सड़ा हुआ है.
इधर, 31 दिसंबर को पारही भांडारी निवासी 22 वर्षीय इरसाद अंसारी के लापता होने का सेन्हा थाना में सनहा दर्ज किया गया था. कपड़े के रंग व पहनवा से अनुमान लगाया जा रहा है कि शव इरसाद का ही होगा. सामाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.
डीसी को ज्ञापन सौंपा : लोहरदगा. बदला डुमर टोली निवासी शनिया उरांव ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर अपने पुस्तैनी जमीन पर बिरसू उरांव द्वारा इंदिरा आवास बनाने का आरोप लगाया है. शनिया उरांव ने भूमि में जांच पड़ताल कर इंदिरा आवास निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement