किसान को सता रही अकाल की चिंता
लोहरदगा : जिले में वर्षा की कमी के कारण किसान परेशान हैं. अकाल की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. अब तक अच्छी बारिश न होने से खेतों में लगे धान के बिचड़े पीले पड़ गये हैं. जिले में अभी तक मात्र पांच प्रतिशत धान रोपनी हुई है. अब तक 75 प्रतिशत रोपनी का काम हो जाना चाहिए था.
जुलाई माह में 340 मीमी वर्षा होनी चाहिए थी, जो कि अब तक 100 मीमी हुई है. महंगे दर पर बीज खरीद कर किसानों ने धान का बिचड़ा तैयार किया था, लेकिन लगता है कि किसानों की पूंजी बेकार जायेगी.