लोहरदगा. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत कांग्रेसियों के साथ नंदिनी डैम पहुंचे. मौके पर श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस ने जो जनता से वादा किया वह पूरा हुआ.
अब एक सप्ताह के अंदर नंदिनी नहर का जीर्णोद्धार कार्य संवेदक यासीन कंट्रक्शन द्वारा शुरू किया जायेगा. श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस सरकार झारखंड में पहली बार बनते ही मैंने नंदिनी डैम का जीर्णोद्धार हेतु राज्य के मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री पर दबाव बनाया था.
सरकार ने मेरी मांगों को गंभीरता से लेते हुए 18 करोड़ की लागत से इस योजना को स्वीकृत किया. मौके पर आलोक कुमार साहू, डोमना उरांव, खलील अंसारी, किस्सा साहू, विजय चौहान, शाहिद अहमद वेलू, बुधवा उरांव, नारायण उरांव, हैदर अंसारी, लाल गौरी नाथ शाहदेव, विवेक प्रजापति, मनोज साहू, प्रवीण साहू, मनोज उरांव, अमर साव , सुखदेव उरांव सहित ग्रामीण उपस्थित थे.