बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के जगजोर रोड स्थित संजीव चौधरी के क्रशर को बुधवार की रात करीब 10 बजे लेवी नहीं देने के कारण पहाड़ी चीता संगठन ने आग के हवाले कर दिया.
आगजनी में एक ही कनमेयर बेल्ट जली है. आग लगाने के बाद अपराधियों ने क्रशर के बगल में स्थित कर्मचारी आवास में करीब आठ से 10 फायर भी किया. घटना के समय क्रशर में कोई कर्मचारी नहीं था.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी दीपक कुमार एवं थाना प्रभारी नरेश कुमार सिन्हा घटना स्थल जाकर स्थिति का जायजा लिया. घटना स्थल से पुलिस ने आठ खोखा बरामद किया.
इस संबंध में संजीव चौधरी ने बसिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें कहा है कि गत एक सप्ताह पहले पहाड़ी चीता संगठन के नाम पर 50 हजार रुपये लेवी मांगी गयी थी. नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया. वहीं घटना की जिम्मेवारी लेते हुए पहाड़ी चीता संगठन के पात्रिक टोप्पो ने दूरभाष पर बताया कि लेवी नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया है.