Advertisement
अधेड़ को पीट कर मार डाला
लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के मन्हो टंगरा टोली निवासी बालेश्वर महली को तीन युवकों ने पीट-पीट कर मार डाला. बताया जाता है कि बालेश्वर महली की पुत्री से गांव के ही क्लीप महली (पिता- प्रकाश महली) प्रेम करता था. इसकी भनक लगने के बाद बालेश्वर महली अपनी बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व कर […]
लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के मन्हो टंगरा टोली निवासी बालेश्वर महली को तीन युवकों ने पीट-पीट कर मार डाला. बताया जाता है कि बालेश्वर महली की पुत्री से गांव के ही क्लीप महली (पिता- प्रकाश महली) प्रेम करता था. इसकी भनक लगने के बाद बालेश्वर महली अपनी बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व कर दिया. तब से ही युवक द्वारा लड़की के परिजनों को परेशान किया जाता था.
युवक कभी लड़की के भाइयों को तो कभी लड़की के बाप को जान से मारने की धमकी देता रहता था. बीती रात मन्हो में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया था. सभी नाच रहे थे. इसी बीच क्लीप महली अपने दो सहयोगियों संदीप भगत तथा बली भगत के साथ कार्यक्रम स्थल से बालेश्वर महली को घसीटता हुआ दूर ले आया और तीनों युवकों ने पीट-पीट कर उसे मार डाला. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही सदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक तीनों आरोपी फरार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement